Former Indian cricketer Virender Sehwag's wife has filed a cheating case against her business partners,In her complaint to the police last month, Aarti Sehwag alleged that her business partners forged her signature to take a loan of Rs 4.5 crore from another firm and later defaulted on the payment.
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग ने अपने साथ हुए फ्रॉड की एफआईआर ईओडब्ल्यू सेल में दर्ज कराई है. आरती ने बताया कि वो रोहित कक्कर नाम के एक शख्स की फर्म में पार्टनर बनी थीं. दिल्ली के अशोक विहार बेस्ड फर्म पर आरती सहवाग का आरोप है रोहित कक्कर समेत करीब 6 दूसरे लोगों ने उनके साथ धोखा किया।
#VirenderSehwag #AartiSehwag #VirenderSehwag'swife